दीप जलेंगे घर घर में अब गाएंगे सब भारती

दीप जलेंगे घर घर में अब गाएंगे सब भारती

Deep Jalenge Ghar Ghar Me Ab Gayenge Sab Bharti Lyrics Hindi

गर्व है मुझे अपने धर्म पर
जहा भगवान् का नाम लेकर
नारियल फोड़ा जाता है बम नहीं
जय श्री राम जय श्री राम बोलो जय श्री राम

दीप जलेंगे घर घर में अब
जाएंगे सब भारती
बोलो राम लाला की आरती
भैया राम लाला की आरती
राम लाला की आरती

अयोध्या नगरी हुई थी पावन
जब जन्मे श्री नारायण
जय श्री राम जय श्री राम
बोलो जय श्री राम जय श्री राम


बात नहीं ये भुलाने वाली
लड्डू का भोग चढ़ाएंगे
बोलो राम लाला की आरती
भैया राम लाला की आरती
राम लाला की आरती

दीपो का त्यौहार है प्यारा
झूठ पे है ये सत्य का नारा
जय श्री राम जय श्री राम
बोलो जय श्री राम जय श्री राम

ढोल मजीरे बजाके हम सब
जीत की ख़ुशी मनाएंगे
राम लाला की आरती
भैया राम लाला की आरती
बोलो राम लाला की आरती

Deep Jalenge Ghar Ghar Me Ab Gayenge Sab Bharti Video

Leave a Comment