
हो आयी जबसे मैं खाटू धाम,
दीवानी मैं तो तेरी हो गयी,
मुझे दुनिया से,
मुझे दुनिया से अब क्या काम,
दीवानी मैं तो तेरी हो गयी।।
हो आयी जबसे मैं खाटू धाम,
दीवानी मैं तो तेरी हो गयी।।
तेरी नाम की लगन लगी है,
सुध बुध मैं भूली साड़ी,
सच्चा तेरा द्वार सँवारे,
झूठी साड़ी दुनिया दारी,
मैं तो कहती हूँ सारे आम,
हो आयी जबसे मैं खाटू धाम ,
दीवानी मैं तो तेरी हो गयी।।
मैंने अपने जीवन की नैया
करदी तेरे हवाले रे
मेरी बंद किश्मत के बाबा
खोल दिए सब ताले रे ।।
छायी जीवन में छायी जीवन में खुसिया तमाम
हो आयी जबसे मैं खाटू धाम ,
दीवानी मैं तो तेरी हो गयी।।
इज्जत देदी शोहरत रखदिया मेरे सर पे हाथ
तेरा मेरा कभी ना झूठे साथ
सिट्टू सांवरिया जापे तेरा नाम
दीवानी मैं तो तेरी हो गयी।।
हो आयी जबसे मैं खाटू धाम,
दीवानी मैं तो तेरी हो गयी,
मुझे दुनिया से, मुझे दुनिया से अब क्या काम,
दीवानी मैं तो तेरी हो गयी।।