ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स

Dholak Par Gaane Wale Bhajan Lyrics

अगर आप ढोलक भजन लिरिक्स Dholak Par Gaane wale Bhajan Lyrics की को ढूढ़ रहे है तो आप सही जगह पर है हम यहाँ पर आपको सबसे बढ़िया बहुत ढोलक भजन की लिस्ट प्रदान करने वाले हैं। हिंदी लिरिक्स ढोलक भजन लिरिक्स की एक अच्छी सूची प्रदान करती है जो आपको ढोलक पर गाए जाने वाले भजनों के लिरिक्स के बारे में जानकारी देती है। इसमें गणेश ढोलक भजन लिरिक्स, ढोलक माता भजन लिरिक्स, कृष्णा ढोलक भजन लिरिक्स और ढोलक मंजीरा वाले भजन लिरिक्स शामिल हैं।

ढोलक बजाऊं सारी रात मैयाजी तुम्हे सोने ना दूंगी

Dholak Bajaun Saari Raat Maiyaji Tumhe Sone Na Dungi

ढोलक बजाऊं सारी रात, मैयाजी तुम्हे सोने ना दूंगी।
सोने ना दूंगी,मैया सोने ना दूंगी भजन सुनाऊं सारी रात,
मैया जी तुम्हे सोने ना दूंगी मैयाजी तुमको सोने ना दूंगी।

माथे मैया जी के टीका सोहे।टीका सोहे बिंदिया सोहे
सिंदूर चढ़ाऊं सारी रात,मैया जी तुम्हे सोने ना दूंगी।

ढोलक बजाऊं सारी रात, मैयाजी तुम्हे सोने ना दूंगी।
सोने ना दूंगी,मैया सोने ना दूंगी।
भजन सुनाऊं सारी रात,मैया जी तुम्हे सोने ना दूंगी।

कान मैया के कुंडल सोहे। कुंडल सोहे झुमके सोहे।
गजरा सजाऊं सारी रात,मैया जी तुमको सोने ना दूंगी।

ढोलक बजाऊं सारी रात, मैयाजी तुमको सोने ना दूंगी।
सोने ना दूंगी,मैया सोने ना दूंगी।
भजन सुनाऊं सारी रात,मैया जी तुमको सोने ना दूंगी।

हाथों में मैया जी के कंगन सोहे कंगन सोहे चूड़ी सोहे।
मेहंदी लगाऊं सारी रात,मैया जी तुम्हे सोने ना दूंगी।

ढोलक बजाऊं सारी रात, मैयाजी तुम्हे सोने ना दूंगी।
सोने ना दूंगी,मैया सोने ना दूंगी
भजन सुनाऊं सारी रात,मैया जी तुम्हे सोने ना दूंगी।

पावों में मैया जी के पायल सोहे पायल सोहे बिछुवा भी सोहे।
चरण धुलाऊं सारी रात,मैया जी तुम्हे सोने ना दूंगी।

पावों में मैया जी के पायल सोहे पायल सोहे बिछुवा भी सोहे।
चरण धुलाऊं सारी रात,मैया जी तुम्हे सोने ना दूंगी।

ढोलक बजाऊं सारी रात, मैयाजी तुम्हे सोने ना दूंगी।
सोने ना दूंगी,मैया सोने ना दूंगी।
भजन सुनाऊं सारी रात,मैया जी तुम्हे सोने ना दूंगी।

भोग मैया जी के हलवा छोले हलवा छोले मेवा नारियल।
भोग लगाऊं सारी रात,मैया जी तुमको सोने ना दूंगी।

भोग मैया जी के हलवा छोले हलवा छोले मेवा नारियल।
भोग लगाऊं सारी रात,मैया जी तुमको सोने ना दूंगी।

ढोलक बजाऊं सारी रात, मैयाजी तुम्हे सोने ना दूंगी।
सोने ना दूंगी,मैया सोने ना दूंगी।
भजन सुनाऊं सारी रात,मैया जी तुम्हे सोने ना दूंगी।

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए

Bajati Hai Dholak Bajane Wala Chahiye

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

बच्चो से मईया कभी रूठ भी जाये तू,
मानती है मईया मनाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

सारे बोलो जय माता दी,
करो सहाई जय माता दी,

सारे बोलो जय माता दी,
करो सहाई जय माता दी,
श्री बाण गंगा जय माता दी,
पानी ठंडा जय माता दी,
गोते लालो जय माता दी,
मल मल नहालो जय माता दी,
जयकारे लालो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

रुखा सुखा जैसा भी भोग जो लगाएगा,
खाती है मईया खिलाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

माँ चरण पादुका जय माता दी,
तुम सिर को झुकाओ जय माता दी,
जय दर्शन देगी जय माता दी,
फिर कटे चौरासी जय माता दी,
बेटी भी बोले जय माता दी,
बेटा भी बोले जय माता दी,
बहु भी बोले जय माता दी,
सासु भी बोले जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

मईया जी को लाल चुनर चोला बड़ा प्यार है,
सजती है मईया सजाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

माँ तुम्हे बुलाये जय माता दी,
माँ किरपा बरसाए जय माता दी,

माँ तुम्हे बुलाये जय माता दी,
माँ किरपा बरसाए जय माता दी,
माँ भाग सवारे जय माता दी,
माँ पार उतरे जय माता दी,
माँ ज्वाला देवी जय माता दी,
माँ माँ चिंतापूर्ण जय माता दी,
माँ नैना देवी जय माता दी,
माँ कालका रानी जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए ॥

मईया के हरदम भरे ही भंडारे है,
भरती है झोलीया फ़ैलाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

सारे बोलो जय माता दी,
करो सहाई जय माता दी,
श्री बाण गंगा जय माता दी,
पानी ठंडा जय माता दी,
गोते लालो जय माता दी,
मल मल नहालो जय माता दी,
जयकारे लालो जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए,
आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए

आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक

Aaj To Mandir Me Baaj Rahi Dholak

आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक,
नाच रही गौरा मैया आई कैसी रौनक

गणपति जी आए रिद्धि भी आई,
रिद्धि भी आई सिद्धि भी आई,
हो नाच रही रिद्धि मैयाआई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक

ब्रह्मा जी आई ब्रह्माणी भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
मैया सरस्वती भी नाचे आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक

विष्णु जी आए लक्ष्मी भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही लक्ष्मी मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक

शंकर जी आए गौरा माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही गौरा मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक

राम जी आए सीता माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही सीता मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक

कान्हा जी आए राधा माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,
नाच रही आए मैया आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक

कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे लिरिक्स

Kanha Bin Chain Pade Kaise Din Kat Jaaye Raat Kate Kaise Lyrics

कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे

कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे
जिस जिसने तेरा नाम लिया,
आकर के कन्हैया तूने थाम लिया ॥

द्रौपदी ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है

द्रौपदी ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन लाज बचे कैसे,
तेरे बिन चीर बढ़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे॥

मीरा ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है,
तेरे बिन जहर पचे कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे॥

नरसी ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है,
तेरे बिन भात भरे कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे॥

प्रहलाद ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है,

प्रहलाद ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है,
तेरे बिन प्राण बचे कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे॥

हरिश्चंद्र ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है,
तेरे बिन घड़ा उचे कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे॥

कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
जिस जिसने तेरा नाम लिया,
आकर के कन्हैया तूने थाम लिया ॥

दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे लिरिक्स

Dil Tumse Laga Hai O Sanware Lyrics

दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे
मन तुमसे लगा है ओ सांवरे

तेरे माथे मुकुट है ओ सांवरे,
उसमें हीरा जड़ा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सँवारे

तेरे नैनों में कजरा ओ सांवरे,
तू तो नटखट बड़ा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सँवारे

तेरे अधरों मुरलिया ओ सांवरे,
उसमें जादू भरा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सँवारे

तेरा पीला पीताम्बर ओ सांवरे,
उसमें गोटा लगा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सँवारे

तेरे पैरों पायलिया ओ सांवरे,
उसमें घुंघरू जड़ा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सँवारे

हमने देखी तुम्हारी राधा बड़ी,
उनमें नखरा भरा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सँवारे

तेरे लाखों भगत है ओ सांवरे,
उनमें भाव भरा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सँवारे

तेरी काया निर्मल हो जायेगी तू कर ले व्रत ग्यारस का लिरिक्स

Teri Kaya Nirmal Ho Jayegi Tu Karle Vrat Gyaras Ka Lyrics

तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले भजन हरि का,
तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

क्यों बेटा बेटा करता है,
यह बेटा साथ ना देता है,
बेटा बहुओं के हो जायेगे,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

क्यों बहुएं बहुएं करता है,
यह बहुएं साथ ना देती हैं,
बहूऐ तो न्यारी हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

क्यों बेटी बेटी करता है,
यह बेटी साथ ना देती हैं,
बेटी ससुराल चली जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

क्यों पोती पोते करता है,
यह पोते साथ ना देते हैं,
पोते परदेस चले जायेगे,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

क्यों मेरा मेरा करता है,
यहां पर कुछ भी नहीं तेरा है,

क्यों मेरा मेरा करता है,
यहां पर कुछ भी नहीं तेरा है,
सब पड़ा यहीं पर रह जायेगा,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

तू सतगुरु जी के गुण गा ले,
जीवन अपना सफल बना ले,
तू भव से पार उतर जायेगा,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,

तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले भजन हरि का,
तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

ढोलक बाज रही मंदिर में हमारो मन शंकर से लाग्यो

Dholak Baaj Rahi Mandir Me Hamaro Man Shankar Se Lagyo

ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो
शंकर से लाग्यो हमारो मन शंकर से लाग्यो
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो ॥

कहां से आए शिव शंकर जी कहां से आए हनुमान
कैलाश से शिव शंकर आए सालासर हनुमान
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो ॥

कहां पर उतरे शिव शंकर जी कहां पर यह हनुमान
मंदिर में उतरे शिव शंकर जी चरणों में हनुमान
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो॥

क्या तो पहने शिव शंकर जी क्या पहने हनुमान
मृग छाला पहने शिव शंकर लाल लंगोटा हनुमान
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो
ढोलक बाज रही मंदिर में, हमारो मन शंकर से लाग्यो॥

जमुना किनारे मेरो गांव सांवरे आई जइयो लिरिक्स

Jamuna Kinare Mero Gao Sanware Aai Jaiyo Lyrics

जमुना किनारे मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो ॥

जो कान्हा मेरो गाँव ना जाने,
गाँव ना जाने, मेरो गाँव ना जाने,
‘बरसानो मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो,
जमुना किनारे मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो ॥

जमुना किनारे मेरी ऊँची हवेली,
उँची हवेली, मेरी उँची हवेली,
बैठक आलिशान,
साँवरे अई जइयो,
जमुना किनारे मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो ॥

मैं महलन की राज कुमारी,
राज कुमारी, मैं राज दुलारी,
पिता मेरे वृषभान,
साँवरे अई जइयो,
जमुना किनारे मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो ॥

जमुना किनारे मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो ॥

इन ढोलक पर गाने वाले भजन को भी देखे –

हमारे जीवन में संगीत का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है जो मनुष्यो को उनकी आत्मा और धर्म से जोड़ता है। सनातन धर्म में संगीत का बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान है भजन, प्रार्थना भक्तिपूर्ण गाने, अहम हिस्सा हैं हिंदू धर्म में जो भगवान की भक्ति में गीतों के रूप में गाए जाते हैं। प्राचीन काल से ढोलक वाद्य उपकरण, जो भजन के गीतों को अधिक सुरीला बनाता है।

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स बहुत ही मधुर और सुरीले होते हैं। इनमे एक तरह की रिधम होती है जो इन लिरिक्स को सुनते हुए आप अपने मन को शांत कर सकते हैं । इनको सुनते हुए मनुष्य भगवान की भक्ति में खो जाते हैं। ढोलक भजन लिरिक्स वास्तव में आपके जीवन को एक नया स्तर देते हैं जो आपको भगवान की ओर करीब ले जाता है।

ढोलक भजनों में सुनने वाले लोगों को भगवान की भक्ति का अनुभव होता है। ढोलक की ताल के साथ गाये जाने वाले भजन एक नई ऊर्जा प्रदान करता है । इन भजनों की रचना भक्ति पूर्ण लेखकों द्वारा की जाती है, जो अपनी धार्मिक आस्था को अपने लेखों के माध्यम से व्यक्त करते हैं।

Dholak bhajan lyrics गीतों को सुनने वालों को आंतरिक शांति देते हैं और उन्हें एक साथ होने और भगवान की भक्ति में लीन होने का अनुभव कराते हैं। कई लोग तो नाचने लगते है इस तरह भक्ति में लीन हो कर हैं।

सामान्य रूप से, ढोलक भजन लिरिक्स धार्मिक समारोहों, लेडीज संगीत, संगीत कार्यक्रमों और मंदिरों में सुनाए जाते हैं। लेकिन आजकल इन भजनों को आसानी से घरों में भी सुना जाता है जो इनके पाठकों को इन भजनों का आनंद लेने में मदद करता है। इन लिरिक्स में आमतौर पर धार्मिक महापुरुषों के जीवन की कहानियां, उनके अद्भुत कर्म और उनकी आस्था पर विवरण होते हैं। यह भजन लिरिक्स उन लोगों के लिए भी उपयोगी होते हैं जो धार्मिक समय बिताना चाहते हैं।

ढोलक भजनों Dholak Bhajan में कई भक्तिमय गाने होते हैं जो अपने मधुर लिरिक्स और ढोलक के संगीत के कारन से लोगों को आकर्षित करते हैं। गणेश ढोलक भजन लिरिक्स, ढोलक माता भजन लिरिक्स, कृष्णा ढोलक भजन लिरिक्स और ढोलक मंजीरा वाले भजन लिरिक्स इनमें से कुछ उदाहरण हैं। ये भजन लिरिक्स आमतौर पर हिंदी में लिखे जाते हैं, लेकिन कुछ भजन लिरिक्स अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होते हैं।

Leave a Comment