तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्म तू मेरा अभिमान है
ऐ वतन मेहबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है
ऐ वतन मेहबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए।।
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हम वतन हम नाम है
जो करे इनको जुदा मजहब नहीं इल्जाम है
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए।।
इन देश भक्ति सांग को भी देखे –
- उस देश को दुनिया में हिन्दुस्तान कहते है
- मेरी जान तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है
- जो देते लहू वतन को जो महकाते उपवन को
- अनेकता में एकता विशेषता हमारी है
- मेरी तिरंगा जान है और भगवा मेरी शान है
- ये भारत देश हमारा है हमे प्राणो से प्यारा है
- जो शहीद हुए सरहद पे हिंदुस्तान के लिए
- मेरा भारत देश है प्यारा इस मिट्टी इस मिट्टी में चाहु
- जय जय हिंदुस्तान हम न भूलेंगे बलदानी
- आया 15 अगस्त दिन ये पावन माँ भारती का वंदन है
- हाथो में थम के तिरंगा ली है कसम उठा के गंगा