दिन रात तेरे साथ तेरा साई है

दिन रात तेरे साथ तेरा साई है
तेरा साई दया धरम है तेरे साथ
दया धरम है तेरे दिल में
मन में अगर सच्चाई है सच्चाई है
दिन रात तेरे साथ तेरा साई है ।।

भूख कपट अभिमान जहाँ हो
साई का क्या काम वह हो
संतो का सम्मान जहाँ हो
है साई का धाम वह हो।।

दिन रात तेरे साथ मेरा साई है
दया धरम है तेरे दिल में
मन में अगर सच्चाई है सच्चाई है
दिन रात तेरे साथ तेरा साई है ।।

साई सदियों से तेरा है
तू ना साई का होना है
देख सके ना तू उसको
नैनो का दर्पण धोना है
बरसात करुणा की बरसाई है।।

यहाँ वहां क्या ढूढ़ रहा है
वो तो तेरे मन में है
है तो तेरी श्रद्धा भक्ति में
बन्दे तेरी लगन में है
साई नाथ तो तेरी परछाई है
दिन रात तेरे साथ तेरा साई है।।

दिन रात तेरे साथ तेरा साई है
तेरा साई दया धरम है तेरे साथ
दया धरम है तेरे दिल में
मन में अगर सच्चाई है सच्चाई है
दिन रात तेरे साथ तेरा साई है ।।

Leave a Comment