फागुन के मेले में तू ही तू

फागुन के मेले में तू ही तू
श्याम मेरे श्याम श्याम प्यारे श्याम
श्याम मेरे श्याम श्याम प्यारे श्याम
स्वीकार करो मेरा प्रणाम ।।

जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम।।

तेरा नाम लेकर करू दिन शुरू
तेरा नाम लेकर करू दिन शुरू
तुहि तू बस तुहि तू
जित देखु मुझे दीखता तू
जित देखु मुझे दीखता तू
तुहि तू बस तुहि तू ।।

मेरी नींदो में तू
मेरी अंखियन में तू
मेरी पलकन में तू
मेरी धड़कन में तू

मेरे ख्वाबो में तू
मन के भावो में तू
मेरी नस नस में तू
मेरी रग रग में तू
जबसे मिल गया मुझको तू
महसूस करू तेरी खुसबू
तुहि तू बस तुहि तू
तुहि तू बस तुहि तू ।।

मेरा श्याम प्यारा है
क्या खूब नजारा है
फागुन के मेले में
स्वर्ग द्वारा है है ।।

Leave a Comment