गणपति जी की लीला न्यारी दुनिया करे गुणगान

YouTube Fallback Thumbnail

गणपति जी की लीला न्यारी दुनिया करे गुणगान

Ganpati Ji Ki Leela Nyari Duniya Kare Gungaan

सब से पहले गणपति जी को
मिल कर शीश झुकाये
भोग लगा कर लड्डुओं
का हम गणपति जी को मनाये,

गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।

सब से पहले तुम को
मनाये गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।

माता जिनकी पार्वती है
पिता है भोले भंडारी,
मोदक लड्डू खूब ये खाते
चूहे की करते सवारी
सब से पहले तुम को मनाये
गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।

सब के घर में खुशिया भर के
सुख करता कहलाये,
सब के कष्ट मिटा के पल में
दुःख हरता कहलाये ,
सब से पेहले तुम को मनाये
गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।

गणपति जी के दर जो आये
खाली कभी न जाए
गणपति जी के चरणों में है
बिटियाँ प्रियंका गाये,
सब से पहले तुम को मनाये
गजानन भगवान
गणपति जी की लीला न्यारी
दुनिया करे गुणगान ।।

गणेश भजन लिरिक्स। गणेश आरती। गणेश चालीसा । गणेश मंत्र । गणेश शुभ लाभ मंत्र

इन गणेश भजन को भी देखे –

Leave a Comment