
गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है
Ganpati Tera Naam Subah Shaam Liya Hai
नाम लिया है तेरा गुणगान किया है,
नाम लिया है तेरा गुणगान किया है,
और गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है
गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।
ब्रह्मा ने लिया है विष्णु ने लिया है,
लक्ष्मी जी ने तेरा गुणगान किया है,
गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।
रामा ने लिया है लक्ष्मण ने लिया है,
सीता जी ने तेरा गुणगान किया है,
गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।
कान्हा ने लिया है बलदाऊ ने लिया है,
राधा जी ने तेरा गुणगान किया है,
गणपत तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।
ऋषियों ने लिया है मुनियों ने लिया है,
भक्तों ने तेरा गुणगान किया है,
गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।
सबसे पहले देवा तुमको मनाए,
भक्तों का तूने उद्धार किया है,
गणपति तेरा नाम सुबह शाम लिया है।।
गणेश भजन लिरिक्स। गणेश आरती। गणेश चालीसा । गणेश मंत्र । गणेश शुभ लाभ मंत्र
Ganpati Tera Naam Subah Shaam Liya Hai
इन गणेश भजन को भी देखे –
- आज बुधवार है गणपत जी का वार है
- शिव गौरी पुत्र गणेश प्रथम प्रणाम करो
- प्रथमेश्वर देवेश्वर करु देव वंदना
- ओ गणेश विघ्नो का तू है हरता
- तुम देवो के सरताज तुम्हारा चारो तरफ है राज गजानन गणपति
- हर दुख हरलो हे शिव के राजदुलारे गणेशा
- सबके काज सवारो मेरे गणपति जी महाराज
- गजानंद कृपा बरसा दे
- गोद में गजानन मचल गायो रे