
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं
Gaura Tere Lala Ko Sabse Pahle Manate Hai Lyrics In Hindi
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
भोले तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
भोले तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं ॥
गंगाजल लाते हैं फिर चरण धूलाते हैं,
गौरा तेरे लाला को,चौकी पे बिठाते हैं,
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
भोले तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं ॥
दूध से नहलाते है , और मुकुट पहनाते हैं
गौरा तेरे लाला को, हम तिलक लगाते हैं,
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
भोले तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं ॥
बागों में जाते हैं, और फूल तोड़ लाते हैं,
गौरा तेरे लाला को, हम माला पहनाते हैं,
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
भोले तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं ॥
कुण्डल पहनते है और पायल पहनते है
गौरा तेरे लाला को, हम भोग लगते है,
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
भोले तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं ॥
मोदक बनाते हैं, और लड्डू बनाते हैं,
गौरा तेरे लाला को, हम भोग लगाते हैं,
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
भोले तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं ॥
कुमकुम लगाते हैं, और दीपक जलाते हैं।
गौरा तेरे लाला की,हम आरती उतारते हैं।
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
भोले तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं ।
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
भोले तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं,
भोले तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं ॥
Gaura Tere Lala Ko Sabse Pahle Manate Hai