गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में,
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में।।
बेलपत्र और गंगाजल से भक्ति भाव से पूजा कर ले,
बेलपत्र और गंगाजल से भक्ति भाव से पूजा कर ले,
तारेंगे भव से पार हो चलो शिव के शरण में,
गूंजे सदा जयकार, हो भोले तेरे भवन में,
गूँजे सदा जयकार, हो भोले तेरे भवन में।।
शिव का ध्यान करे, मन निर्मल,
शिव भक्ति है पुण्यों का फल
शिव का ध्यान करें, मन निर्मल,
शिव भक्ति है पुन्यों का फल
शिव भक्ति है पुनयो का फल,
करते है भोले निवास हो अपने भक्तो के मन में,
गूंजे सदा जयकार, हो भोले तेरे भवन में,
गूँजे सदा जयकार, हो भोले तेरे भवन में।।
संकट से शिव सदा उबारें दर्शन देकर भाग्य सँवारे,
संकट से शिव सदा उबारें दर्शन देकर भाग्य संवारें,
भोले की महिमा अपार हो हम गायें सब मिलकर,
गूंजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में,
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में।।