हैप्पी बर्थडे टू यू सँवारे

जय श्री श्यामजी
श्याम प्रेमियों के लिए बहुत बड़ा दिन आने वाला है
हमारे आराध्य श्याम बाबा का जनम दिन आने वाला है
जगह जगह श्याम प्रेमियों का सैलाब है और खाटू का क्या नजारा है
मैं गिन्नी कौर बता रही हूँ सुनिए गए नाच के ।।

केक कही बाटता मिठाई कही बाटती
खाटू में छायी ऐसी मस्ती
हैप्पी बर्थडे टू यू सँवारे
हैप्पी बर्थडे टू यू सँवारे आई लव यू
हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम।।

मंडप सजा है आज तेरा गुब्बारों से
मंदिर सजा है तेरा फूलो के हारो से
इत्र की रिमझिम फुहार है पड़ती
इत्र की रिमझिम फुहार है पड़ती
खाटू में छायी ऐसी मस्ती
हैप्पी बर्थडे टू यू सँवारे
हैप्पी बर्थडे टू यू सँवारे आई लव यू
हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम।।

श्याम प्रेमियों से गुलज़ार हुई गालियां
दर पे तुम्हारे सब लूट रहे मस्तियाँ
कृपा तुम्हारी श्याम खूब बरसती
कृपा तुम्हारी श्याम खूब बरसती।।

खाटू में छायी ऐसी मस्ती
हैप्पी बर्थडे टू यू सँवारे
हैप्पी बर्थडे टू यू सँवारे आई लव यू
हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम।।

भोग लगाते केक सांवरे को सारे
खाये केक सांवरे लेके चटकारे
गिन्नी कुंदन की नज़ारे ना हटती ।।

खाटू में छायी ऐसी मस्ती
हैप्पी बर्थडे टू यू सँवारे
हैप्पी बर्थडे टू यू सँवारे आई लव यू
हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम।।

Leave a Comment