हो जा राम का दीवाना

हो जा राम का दीवाना,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
बस हर बुराई को छोड़ूँ,
मगर तेरा नाम जपन नहीं छोड़ूँ,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
राम जय राम,
बोलो सिया राम जय राम।।

निसदिन तेरा नाम जपना,
मेरी आदत ही बन जाए,
काम क्रोध और लोभ,
और मोह से जी मेरा घबराये,
मुख चुगली निंदा से मोड़ू,
मगर तेरा नाम जपना नहीं छोड़ू,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
राम जय राम बोलो,
सिया राम जय राम बोलो राम।।

मन में आप बिराजो,
सदा रहे नैनो में छवि तुम्हारी,
तेरी लगन में ही बीते हो मेरी उमरिया सारी,
मैं तो झूठ से नाता तोड़ू,
राम जय राम,
बोलो सिया राम जय राम बोलो राम,
मगर तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ।।

दिल चाहे ताउम्र रहूं मैं तेरा ही सौदाई,
छल कपट मेरे निकट न आवे,
होठो पे रहे सच्चाई,
हां होठो पे सच्चाई,
तेरी भक्ति से रिश्ता जोड़ूँ,
मगर तेरा नाम जपन नहीं छोड़ू,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ।।

Leave a Comment