
जय गणपति नमो नमः
Jai Ganpati Namo Namah
जय गणपति नमो नमः
गोरा मैया जी के प्यारे भोले जी की आँख के तारे
देवा आज सभा में आ जाना मेरी नैया पार लगा जाना
हम पेहले तुम्हे मनाते है देवा तेरा ध्यान लगाते है
हम कब से तुम्हे पुकारे करू पुरे काज हमारे
देवा आज सभा में आ जाना मेरी नैया पार लगा जाना
तेरा उत्सव आज मनाया है सुंदर दरबार सजाया है
हम तेरी राह निहारे तेरे गूंज रहे जयकारे
देवा आज सभा में आ जाना मेरी नैया पार लगा जाना
ये भगत तेरा गुणगान करे
ये बिटियाँ प्रियंका तेरा ध्यान धरे
मेरे कर दो वारे न्यारे अन धन के भरो भंडारे
देवा आज सभा में आ जाना मेरी नैया पार लगा जाना
Jai Ganpati Namo Namah – New Ganesh Bhajan