
गूंज रहा है जय जयकारा श्री बाबोसा का जय जयकारा
Goonj Raha Hai Jai Jaikara Shri Babosa Ka Jai Jaikara
देखो अम्बर से, फूल बरसते है,
नर नारी मिलके, अगवानी करते है,
बाईसा पधारे है, पलके बिछाये हम,
बाबोसा भी आयेंगे, दिल से पुकारे हम,
अंगना सजाओ,चोक पुराओ, मंगल गाओ,
मोति से वधाओ, आया है अवसर प्यारा,
जय जयकारा, जय जयकारा,
गूंज रहा है, जय जयकारा,
जय जयकारा, जय जयकारा,
श्री बाबोसा का जय जयकारा।।
जहाँ जहाँ ये चरण पड़े वो धरती पावन हो जाये,
बाईसा ऐसी कृपा, ये कृपा तेरी,
श्री बाबोसा का बल है आप मे समाया है बाईसा,
हम भक्तो पर ममता की छाया है तेरी,
जन जन में है खुशहाली,
पाई सौगात निराली,
हम भक्तो के भाग्य है जागे,
बाईसा आज जो हमने पाया दर्श तुम्हारा,
जय जयकारा, जय जयकारा,
गूंज रहा है, जय जयकारा,
जय जयकारा, जय जयकारा,
श्री बाबोसा का जय जयकारा।।
पग पग पर भक्त खड़े, राहों में हाथ बिछाये,
हाथों की बदले लकीरे, जो कृपा तेरी,
आई शुभ मंगल बेला, दर्श हुये बाईसा तुम्हारे,
बदलो सबकी तकदीरे ये अर्जी मेरी,
आई है दीवाली, दीपिका ये दीपो वाली,
दिलबर ये दुनिया दीवानी जिनकी,
वो बाबोसा हमे प्राणों से प्यारा,
जय जयकारा, जय जयकारा,
गूंज रहा है, जय जयकारा,
जय जयकारा, जय जयकारा,
श्री बाबोसा का जय जयकारा।।
Goonj Raha Hai Jai Jaikara Shri Babosa Ka Jai Jaikara
इन भगवन भजन को भी देखे –
- भगवान मेरे भगवान
- मनुष्य तू बड़ा महान है भूल मत
- तू दया कर मालिका है खड़े द्वारे तेरे
- कितना प्यारा श्रंगार सजाया दर्शन करते रहे
- आया भाई दूज त्यौहार भईया घर आ जाओ
- ममता की है मूरत है करुणा की जो सागर
- सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
- हरि ॐ जपो महा मंत्र ये जग आधार
- मैया ओ गंगा मैया जबतक ये पानी रहे
- क्यू पाप करे भक्ति मे मन ना रमाये मन ना रमाये
- बातों ही बातों में बीती रे उमरिया
- इन्सा धर्म है ईश्वर को जान ईश्वर की करले बंदे पहचान
- धनवान गये बलवान गये गुणवान गये मस्ताने
- संतो स्वर्गा सु आयो है संदेस बुलावो आयो राम को