
जरा बंसी बजा मोहना हम रास रचाएंगे
Jara Bansi baja Mohana Hum Raas Rachayenge Lyrics In Hindi
जरा बंसी बजा मोहना,
हम रास रचाएंगे,
जरा सामने तो आ छलिये,
तुझे दिल में बसाएंगे ॥
तेरी बंसी है बहुत सुन्दर,
तेरा नाम है श्याम सुन्दर
हो प्यारे तेरा नाम है श्याम सुन्दर
तेरी बंसी है बहुत सुन्दर,
तेरा नाम है श्याम सुन्दर ॥
सुन्दर तेरी गोपियों संग,
महारास रचाएंगे,
जरा सामने तो आ छलिये,
तुझे दिल में बसाएंगे ॥
मेरे मन के मधुवन में,
जरा आया भी जाया करो,
मेरे मन की बगियों में,
बहारों को भी लाया करो,
मेरे मन की बगियों में,
बहारों को भी लाया करो प्यारे ॥
मेरे मन की बगियों में,
बहारों को भी लाया करो,
तेरे आने की चाहत में,
राहों को सजाएंगे,
जरा सामने तो आ छलिये,
तुझे दिल में बसाएंगे ॥
हम जानो जिगर सबकुछ,
हम तुझपे लुटा बैठे ॥
हम जानो जिगर सबकुछ,
हम तुमपे लुटा बैठे,
क्या दिल पे गुजरती है,
हम तुमको सुना बैठे,
हम तुमको सुना बैठे ॥
अब बोलो वचन हमको,
अब बोलो वचन हमको,
कब दरश दिखाओगे,
जरा बंसी बजा मोहना,
हम रास रचाएंगे॥
जरा बंसी बजा मोहना,हम रास रचाएंगे,
जरा सामने तो आ छलिये,तुझे दिल में बसाएंगे ॥
सिंगर – बी प्राक
Watch Jara Bansi baja Mohana Hum Raas Rachayenge Bhajan Lyrics