
जिंदगी जब तक रहे बन्दगी तेरी करे
बन्दगी तेरी करे बंद आँखे जब हो
नाम तेरा संवारे मरते मरते
लब पे हो नाम तेरा संवारे।।
प्रेमी हु तेरा येही मेरी पहचान है
सेवक हु तेरा बाबा मुझे अभिमान है,
चरणों में तेरे रहे चाकरी तेरी
करे बंद आँखे जब ये हो
नाम तेरा संवारे मरते मरते
लब पे हो नाम तेरा संवारे।।
तुम को ही सुमिरे बाबा सांसे हमारी
बाते करू तो केवल करू मैं तुम्हारी
नस नस में मेरी बहे हरे कृष्णा
हरे हरे बंद आँखे जब ये हो
नाम तेरा संवारे मरते मरते
लब पे हो नाम तेरा संवारे।।
जाए इस जहां से कुंदन एसी तकदीर हो
श्याम नाम के चादर में लिपटा शरीर हो,
प्रेमी तुम से ये कहे करदो किरपा
संवारे बंद आँखे जब ये हो
नाम तेरा संवारे मरते मरते
लब पे हो नाम तेरा संवारे।।