काल भी उसका क्या करे जो भक्त महाकाल का

काल भी उसका क्या करे जो भक्त महाकाल का

Kaal Bhi Uska Kya Kare Jo Bhakt Ho Mahakaal Ka

काल भी उसका क्या करे जो भक्त महाकाल का

काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा,

क्रिया चले न तंत्र ना रहे दुखो का डेरा,
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा,

काल भी उसका क्या करे,
जो भक्त हो बाबा तेरा,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,

अरे टेंशन है किस बात की जब कृपा भोले नाथ,
रहे घमंड किस बात का जब साथ भोले नाथ का,
चिंता ना कोई डर हो,
करते रहे सब भक्ति तेरी,
भला हो तेरे लाल का,

काल भी उसका क्या करे,
जो भक्त हो बाबा तेरा,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,

ना कोई मैसेज ना कोई काम,
अपने तो बस बाबा महाकाल,
ना कोई पीये ना कोई सीए,
अपने तो बस तेरी भक्ति में जिए,

आलकी की पालकी जय बोलो महाकाल की,
साथ रहे जो तेरा डर ना रहे माया और जंजाल का,

काल भी उसका क्या करे,
जो भक्त हो महाकाल का,

काल भी उसका क्या करे,
जो भक्त हो बाबा तेरा,

शिव से नाता जोड़ दो बाकी शिव पर छोड़ दे,
शिव ही सच्चे संगी है बाकी रिश्ते तोड़ दो,
तू संग तो जग सारा संग नहीं तो मैं अकेला हूँ,
क्या लेना इस दुनिया से महादेव तेरा चेला हूँ,
क्या लेना इस दुनिया से महादेव तेरा चेला हूँ,

काल भी उसका क्या करे,
जो भक्त हो बाबा तेरा,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,

Kaal Bhi Uska Kya Kare Jo Bhakt Ho Mahakaal Ka

इन शिव भजन को भी देखे –

Leave a Comment