कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार

YouTube Fallback Thumbnail

कब से खड़े है झोली पसार क्यों ना सुने तु मेरी पुकार लिरिक्स

Kabse Khade Hai Jholi Pasaar Kyo Na Sune Tu Meri Pukaar Lyrics

कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों ना सुने तु मेरी पुकार,
मुझे तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा
मुझे तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा
मैंने तुम्हे ही पुकारा है, मेरे भोले बाबा

कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों ना सुने तु मेरी पुकार,
मुझे तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा
मुझे तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा
मैंने तुम्हे ही पुकारा है, मेरे भोले बाबा
मैंने तुम्हे ही पुकारा है, मेरे भोले बाबा

देख लो लगी है, आज मंदिर में ये भीड़ भारी,
देख लो लगी है, आज मंदिर में ये भीड़ भारी,
दर्शनों के खातिर,आये है लाखों नर और नारी,
दर्शनों के खातिर,आये है लाखों नर और नारी,

आजा हे भोले बाबा आजा हे भोले बाबा
आजा हे त्रिपुरारी, आजा हे त्रिपुरारी,
दीनों ने पुकारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों ना सुने तु मेरी पुकार,
मुझे तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा
मुझे तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा
मैंने तुम्हे ही पुकारा है, मेरे भोले बाबा
मैंने तुम्हे ही पुकारा है, मेरे भोले बाबा

ज़िन्दगी से हारे,
हम ज़माने का हम लेके आये,
हाय रे इस जहाँ में,
लोग अपने हुए है पराये,
तेरे सिवा, दुनिया में,
कोई न हमारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

रास्ता न सूझे,
कहाँ जाएं मुसीबत के मारे
आशरा है तेरा,
दूर कर सारे संकट हमारे
सुनते हैं,
तूने ही लाखो को उबारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

आ गए शरण में.
बोझ पापो का सर पे उठाये।
कर नज़र दया की,
भक्त जन ही गीत गाएं
सेवा में हमने तेरी,
जीवन ये गुजर है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों ना सुने तु मेरी पुकार
आसरा तुम्हारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

Pradeep Mishraji Ke Bhajan

Kabse Khade Hai Jholi Pasaar Kyo Na Sune Tu Meri Pukaar Lyrics

इन प्रदीप मिश्रा जी के भजन भी सुने –

Leave a Comment