करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में

करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में
करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में।।

जागेंगे माता रानी के संग जग रातो में
प्यास बुझेगी मन की ममता की बरसातों में
माँ की भक्ति माँ की पूजा नवरात्रो में काम नौ दिन नहीं दूजा
माँ की भक्ति माँ की पूजा काम नौ दिन नहीं दूजा।।

करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में
करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में
जागेंगे माता रानी के संग जग रातो में ।।

हर सूरत फीकी लागे माँ की सूरत के आगे
पल पल शीश झुकायेंगे माँ के मूरत के आगे
माँ का रुतबा सबसे ऊँचा माँ का रुतबा सबसे ऊँचा
माँ की भक्ति माँ की पूजा काम नौ दिन नहीं दूजा।।

करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में
करेंगे नौ दिन सेवा माँ की हम नौ रातो में
जागेंगे माता रानी के संग जग रातो में
माँ की भक्ति माँ की पूजा काम नौ दिन नहीं दूजा।।

Leave a Comment