कोई जाए अयोध्या तो मेरा सन्देश ले जाना

कोई जाए अयोध्या तो मेरा सन्देश ले जाना

Koi Jaye Ayodhya To Mera Sandesh Le Jana


कोई जाए अयोध्या तो मेरा सन्देश ले जाना
मैं खुद तो जा नहीं पाऊं मेरा प्रणाम ले जाना
ये कहना ओ धनुर धारी मुझे तुम
पड़े जाल जो माया के उन्हें तुम कब मिटाओगे
मुझे इस घोर नगरी से मेरे भगवन ले जाना ॥

कोई जाए अयोध्या तो मेरा सन्देश ले जाना
मैं खुद तो जा नहीं पाऊं मेरा प्रणाम ले जाना ॥

जब उनके सामने जाओ उनको देखते रहना
मेरा जो हाल पूछे तो मुख से कुछ ना कह देना
बहा देना कुछ एक आंसू मेरी पहचान ले जाना ॥

कोई जाए अयोध्या तो मेरा सन्देश ले जाना
मैं खुद तो जा नहीं पाऊं मेरा प्रणाम ले जाना ॥

जो राते जाग कर देखे मेरे सब सपने ले जाना
मेरे आंसू तड़प मेरी मेरे सब भाव ले जाना
ना ले जाओ अगर मुझको मेरा सामान ले जाना ॥

कोई जाए अयोध्या तो मेरा सन्देश ले जाना
मैं खुद तो जा नहीं पाऊं मेरा प्रणाम ले जाना ॥

मैं भटकु दर बा दर प्यारे जो तेरे मन में आये अगर
मेरी जो सांस अंतिम हो वो निकले तेरे ही दर पर
राम दासी हूँ मैं तेरी मुझे हे राम ले जाना ॥

कोई जाए अयोध्या तो मेरा सन्देश ले जाना
मैं खुद तो जा नहीं पाऊं मेरा प्रणाम ले जाना ॥

सिंगर – कवि सिंह

Koi Jaaye Ayodhya To Video

1 thought on “कोई जाए अयोध्या तो मेरा सन्देश ले जाना”

  1. भजन के बोल तो काफी अच्छे हैं लेकिन पिक्चराइजेशन और गाने का भाव और आवाज और संगीत का तालमेल नहीं है

    Reply

Leave a Comment