
माँ ने ऐसी मेहर मुझ पर कर दी
Maa Ne Aisi Mehar Mujh Par kar Di Hindi Lyrics
मैया मैया करते करते द्वार जो माँ के आते है
ऐसे वैसे कैसे भी हो झोली भर ले जाते है
मैया मैया करते करते द्वार जो माँ के आते है
ऐसे वैसे कैसे भी हो झोली भर ले जाते है
वक़्त पल में वक़्त पल में
वक़्त पल में मेरा यूं बदल ही गया
माँ ने ऐसी मेहर मुझ पर कर दी
माँ ने ऐसी मेहर मुझ पर करदी
खोटा सिक्का खोटा सिक्का मेरा
खोटा सिक्का मेरा चल चल ही गया
माँ ने ऐसी मेहर मुझ पर करदी
वक़्त पल में मेरा यूं बदल ही गया
माँ ने ऐसी मेहर मुझ पर कर दी
जय जय मैया शेरावाली जय जय जय मैया जोतावाली
जय जय मैया मेहरवाली जय जय मैया पहाड़ावाली ॥
Maa Ne Aisi Mehar Mujh Par kar Di Hindi Lyrics
इन दुर्गा माता भजन को भी देखे –
- बोल भगता जयकारा शेरावाली दा
- मान ले मेरा कहना मैया वारी जाऊं तेरे आजा माँ घर
- माता रानी का ध्यान धरिये काम जब भी कोई करिए
- किस्मत जाग उठी मेरे घर की मां जगदम्बे आई रे
- मैं तो मैया के द्वारे गई जो मांगी वो पा गई
- रूप कन्या का अपना बनाया माँ ने भक्तो को दरश दिखाया
- माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल करू माई विनती तेरी
- रात मैया जी मेरे सपने में आई
- मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ – वैष्णो देवी यात्रा
- ना डोर लगी न खम्बा झूला झूल रही अम्बा
- कैसे करूँ धन्यवाद मावड़ी
- तेरा शेर मेरे घर आया
- मरघट बीच बसै एक नारी रे
- मेला लगया मैया दे दरबार दर्शन करलोजी
- तेरी चौखट पे जन्नत का नज़ारा हमने देखा है
- नाम जपो महारानी का अम्बे आदि भवानी का