माँ तेरे दर्शन करने आया हूँ

माँ तेरे दर्शन करने आया हूँ
भगतो को तेरे साथ में लाया हूँ
मोह माया को छोड़ के आया हूँ
भगतो को तेरे साथ में लाया हूँ
माँ तेरे दर्शन करने आया हूँ।।

सब केहते है माँ के दर पे
जो मांगो गे वो मिलता है
मैं भी खाली झोली लाया हूँ
भगतो को तेरे साथ में लाया हूँ
माँ तेरे दर्शन करने आया हूँ।।

जग ठुकराये तू अपनाए
ये दिल में विश्वास जगाए
पूजा तेरी करने आया हूँ
भगतो को तेरे साथ में लाया हूँ
माँ तेरे दर्शन करने आया हूँ।।

जीवन अपना जान भी तेरी
माँ कर देंगे तेरे हवाले
सोच के तेरे दर पे आया हूँ
भगतो को तेरे साथ में लाया हूँ
माँ तेरे दर्शन करने आया हूँ ।।

Leave a Comment