मचा दो नगर नगर में शोर मेरे प्रभु रामजी आये है

मचा दो नगर नगर में शोर मेरे प्रभु रामजी आये है

Macha Do Nagar Nagar Me Shor Mere Prabhu Ramji Aaye Hai Lyrics Hindi

मचा दो नगर नगर में शोर मेरे प्रभु रामजी आये है
मचा दो नगर नगर में शोर मेरे प्रभु रामजी आये है
मेरे मन में उठे हिल्लोर ख़ुशी के बदल छाये है ॥

अयोध्या दुल्हन सी साजे नगाड़े गली गली बाजे
अयोध्या दुल्हन सी साजे नगाड़े गली गली बाजे
चली मैं तो अवध पूरी की और वंदन वार बढ़ाये है
मचा दो नगर नगर में शोर मेरे प्रभु रामजी आये है
मचा दो नगर नगर में शोर मेरे प्रभु रामजी आये है ॥

मिला बड़े घञा से अवसर ख़ुशी के डीप जले घर घर
उमंग आनंद और ना छोर रंगोली फूल बिछाए है
मचा दो नगर नगर में शोर राजा रामजी आये है
मचा दो नगर नगर में शोर मेरे राजा रामजी आये है ॥

ख़ुशी से भीग रही पलके नजारा करे सभी चलके
मिठाई बात रही चहु और के मंगल गीत सुनाये है
मचा दो नगर नगर में शोर राजा रामजी आये है
मचा दो नगर नगर में शोर मेरे राजा रामजी आये है ॥

बधाई चित्र विचित्र गोपाल पागल हर्षाये
के आगया राम राज्य का दौर हिल मिल मंगल गाये है
मचा दो नगर नगर में शोर राजा रामजी आये है
मचा दो नगर नगर में शोर मेरे राजा रामजी आये है ॥

सिंगर – चित्र विचित्र जी महाराज

Macha Do Nagar Nagar Me Shor Mere Prabhu Ramji Aaye Hai Video

Leave a Comment