
महादेव भंडार भरेंगे शम्भू
Mahadev Bhandar Bharenge Lyrics
महादेव भंडार भरेंगे
तू शिव का नाम जपेजा
फल छोड़ तू कर्म किए जा
तू अपना कर्म किए जा
शिव अपना काम करेंगे
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे शंभू ॥
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे शंभू ॥
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे
सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ॥
कोई न रोको, कोई न टोको
हम तो बस मनमौजी हैं
डम डम डमरू बज रहा
हम तो भोले के फौजी हैं ॥
वो काल हरे, वो कष्ट हरे
वो दुख हरे, दरिद्र हरे
हर ले शंभू
तू शिव का भजन किए जा
वो तुझको मगन करेंगे ॥
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे शंभू ॥
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे शंभू ॥
शिव शिव के नाम की चाबी
बंद किस्मत के ताले खोले
काम बनेंगे उसके
हर हर महादेव जो बोले ॥
इस टॉप शिव भजन को भी देखे – डम डम डमरू बाजे शिव सन्यासी का
अमृत जो पीये, उन्हें देव कहे
जो विष को पीये, महादेव कहे
मेरे शम्भू
तू शिव का नाम लिए जा
वो तेरा नाम करेंगे ॥
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे शंभू ॥
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे
महादेव भंडार भरेंगे शंभू ॥
सिंगर – शेखर जायसवाल जी
Mahadev Bhandar Bharenge Lyrics
इन टॉप शिव भजन को भी देखे –
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ
- काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल
- भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का
- शिप्रा किनारे बैठे हुए हैं मोरे उज्जैन के महाराज
- चल पड़े है हरिद्वार में भोले के भगत संसार में
- मैं भी शंकर हो गया मेरा दिल भी शंकर शंकर
- जय जय शिव शंकर नमः शिवाय
- जपले महाकाल का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम
- महादेव मिल जायेंगे
- मेरा शम्भू शंकर तू ही तू