तुम्हें जल चढ़ाये सवेरे सवेरे

महाकाल राजा तुम्हें जल चढ़ाये सवेरे सवेरे
Mahakal Raja Tumhe Jal Chadaye Sawere Sawere

महाकाल राजा क्षिप्रा किनारे
तुम्हें जल चढ़ाये सवेरे सवेरे
तुम्हें जल चढ़ाये सवेरे सवेरे॥

क्षिप्रा मैया की महिमा बड़ी है
किनारे किनारे लागए कड़ी है
यहाँ देवता भी आते नहाने
भस्मी रमाते है सवेरे सवेरे ॥

महाकाल राजा क्षिप्रा किनारे
तुम्हें जल चढ़ाये सवेरे सवेरे
तुम्हें जल चढ़ाये सवेरे सवेरे ॥

चिंता मन गजानन करे मूषक सवारी
रिद्धि सिद्धि संग विराजे कृपा है तुम्हारी
लड्डुअन का भोग लागे सवेरे सवेरे
तुम्हें जल चढ़ाये सवेरे सवेरे
तुम्हें जल चढ़ाये सवेरे सवेरे ॥

महाकाल राजा क्षिप्रा किनारे
तुम्हें जल चढ़ाये सवेरे सवेरे
तुम्हें जल चढ़ाये सवेरे सवेरे ॥

Mahakal Special Bhajan

Watch Mahakal Raja Kshipra Kinaare Bhajan Video

इन शिव शंकर भजन को भी देखे –

Leave a Comment