मैं बालक नादान हूँ मैया कुछ ना मुझको आता

मैं बालक नादान हूँ मैया कुछ ना मुझको आता,
कैसे बनाऊ तुमसे मैया बेटे वाला नाता,
माँ बताओ ना कैसे है पूजा तुम्हे जाता।।

मैं बालक नादान हूँ मैया कुछ ना मुझको आता,
कैसे बनाऊ तुमसे मैया बेटे वाला नाता,
बताओ माँ कैसे है पूजा तुम्हे जाता।।

तेरे मंदिर मैया मेरी जो मैं चलके आउ,
तुहि दाती है मेरी माँ तुहि भाग्य विधाता,
मुझको बता दे इतना कैसे तुझको रिझाऊ
कैसे बनाऊ तुमसे मैया बेटे वाला नाता,
माँ बताओ ना कैसे है पूजा तुम्हे जाता।।

भक्ति करना मुझको मैया रानी तू सिखलादे,
मोह माया के गहरे भवर से मुझको पार लगदे ,
छोटा सा ये काम है मैया तुमसे हो ना पाता,
कैसे बनाऊ तुमसे मैया बेटे वाला नाता,
माँ बताओ ना कैसे है पूजा तुम्हे जाता।।

काम नहीं ऐसा मैया जो ना हो तेरे बस में,
क्यों नहीं करती मैया अपनी ममता के बस में,
अपने भक्तो की गिनती में खोल मेरा भी खाता,
कैसे बनाऊ तुमसे मैया बेटे वाला नाता,
माँ बताओ ना कैसे है पूजा तुम्हे जाता।।

मैं बालक नादान हूँ मैया कुछ ना मुझको आता,
कैसे बनाऊ तुमसे मैया बेटे वाला नाता,
माँ बताओ ना कैसे है पूजा तुम्हे जाता।।

Leave a Comment