मेरा भोलेनाथ

YouTube Fallback Thumbnail

मेरा भोलेनाथ

Mera Bhole Nath

मान लिया तेरे दर पर बनती सबकी बात
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

तू नहीं सुनता अगर किसको सुनता मैं
घाव जो दिल पे लगे किसको दिखता मैं
मुझे ज़माने ने दिए कितने ही आघात
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

देर से समझा तुझे ये भूल है मेरी
माथे मेरे चरण पर धुल है तेरी
त्याग के सबकुछ आया हूँ दे दो मेरा साथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥

Mera Bhole Nath Bhajan Lyrics

इन शिव भजन को भी देखे –

Leave a Comment