
मेरा भोलेनाथ
Mera Bhole Nath
मान लिया तेरे दर पर बनती सबकी बात
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥
सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥
सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥
तू नहीं सुनता अगर किसको सुनता मैं
घाव जो दिल पे लगे किसको दिखता मैं
मुझे ज़माने ने दिए कितने ही आघात
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥
सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥
देर से समझा तुझे ये भूल है मेरी
माथे मेरे चरण पर धुल है तेरी
त्याग के सबकुछ आया हूँ दे दो मेरा साथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥
सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ ॥
Mera Bhole Nath Bhajan Lyrics
इन शिव भजन को भी देखे –
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ
- काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल
- शिप्रा किनारे बैठे हुए हैं मोरे उज्जैन के महाराज
- महादेव भंडार भरेंगे शम्भू
- चल पड़े है हरिद्वार में भोले के भगत संसार में
- मैं भी शंकर हो गया मेरा दिल भी शंकर शंकर
- जय जय शिव शंकर नमः शिवाय
- जपले महाकाल का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम
- महादेव मिल जायेंगे
- मेरा शम्भू शंकर तू ही तू