मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ

YouTube Fallback Thumbnail

शिव भजन लिरिक्स – मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ
Main Bhole Ka Deewana Bhole Ko Manta Hu

जनम लिए ना जाने कितने शिव भोले तुम्हे मानाने में
पर भोले मानता ही नहीं मुझे उलझा रखा है इस ज़माने में
करीब जाता हूँ जितना करीब जाता हूँ जितना
शिव उतना ही दूर होता है
क्षमा करना मेरी भूल कर तुमसे लगन लगाने में ॥

ये माया और मोह के बंधन कुछ भी ना काम आएंगे
शिव का ही साथ चाहिए मोरा जीवन सफल बनाने में
उनके सिवा नहीं मैं किसी को जानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ ॥

उनके सिवा नहीं मैं किसी को जानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ ॥

कमी नहीं है मेरे भोले के दीवानों की,
कमी नहीं है जग में शिव के आशीर्वादों की,
मिले दीदार जहाँ शिव के चमत्कारों का,
तलाश होती है भक्ति से उन ठिकानों की,
भूलूँगा नहीं शिव को ये मन में ठानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ॥

दिन खुशियों से भरा शिव भोले डमरू वाले का,
कालों के काल महाकाल शिव निराले का,
जहां कहता है उन्हें प्यार से भोले शंकर,
देवों के देव महादेव उस निराले का,
शिव की अपार महिमा दिल से बखानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ॥

उनके सिवा नहीं मैं किसी को जानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ ॥

कोई शिवलिंग को बाँहों में भरके झूम रहा,
कोई शिवलिंग को आँखों से अपनी चूम रहा,
शिव की धुन में यहाँ ऐसे मगन हुए हैं सभी,
जिसे देखो वही शिव भक्ति में है झूम रहा,
कुछ जानू या ना जानू बस इतना जनता हूँ ॥

उनके सिवा नहीं मैं किसी को जानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ ॥

शिव जाने मेरे मन को मैं उनको जानता हूँ,
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ
उसके सिवाए नहीं मैं किसी को जनता हूँ
मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ॥

सिंगर – किशन भगत

Top Shiv Bhaan Lyrics – Main Bhole Ka Deewana Bhole Ko Manta Hu

इन टॉप शिव भजन को भी देखे –

Leave a Comment