
मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से
Main Kawad Lyani Se
सावन का महीना आया भक्तों का मन हरसाया,
तुम मेरे मन ने भाया भोले, मैं कावड़ लानी से,
मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से।।
कई साल से सोच रहया सु तेरी कावड़ लाऊंगा,
गोमुख से में भर के झारी भोले तन्ने नहलाऊंगा,
गोमुख से में भर के झारी भोले तन्ने नहलाऊंगा,
गर इब के हो जा दर्शन मेरा मन हो जागा प्रसन्ना ,
तू ही ब्रह्मा के संग भोले मैं कावड़ लानी से,
मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से ।।
नीलकंठ कैलाशी भोला तू कालों का काल है,
तुम ही जग को रखने वाला तू ही समय की चाल है,
तुम ही जग को रखने वाला तू ही समय की चाल है,
बाजे ढोल मृदंगा, नाचे भगता के संगा,बाजे ढोल मृदंगा,
नाचे भगता के संगा, तेरा होकर मस्त मलंगा भोले में कावड़ लानी से,
मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से ।।
सावन का महीना आया भक्तों का मन हरसाया,
तुम मेरे मन ने भाया भोले, मैं कावड़ लानी से,
मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से।।
नादानगी सू कावड़ लाया तेरा खास पुजारी से,
तेरे दर पर ओ भोले या आ रही दुनिया सारी से,
।तेरे दर पर ओ भोले या आ रही दुनिया सारी से,
कोई लाया मोटर गाड़ी कोई टेंपो भर्रया ठाडी,
या चाले आडी आडी ओ भोले मैं कावड़ लानी से,
मैं कावड़ लानी से।मैं कावड़ लानी से।मैं कावड़ लानी से,
मैं कावड़ लानी से।मैं कावड़ लानी से।मैं कावड़ लानी से ।।
सावन का महीना आया भक्तों का मन हरसाया,
तुम मेरे मन ने भाया भोले, मैं कावड़ लानी से,
मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से ।।
सावन का महीना आया भक्तों का मन हरसाया,
तुम मेरे मन ने भाया भोले, मैं कावड़ लानी से,
मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से मैं कावड़ लानी से।।
Main Kawad Lyani Se
Sawan Ka Mahina Aaya Bhakto Ka Man Harshaya
Tum Mere Man Ne Bhaya Bhole Main Kawad Lyani Se
Main Kawad Lyani Se Main Kawad Lyani Se Main Kawad Lyani Se
Sawan Special Bhajan Kawad Special Bhajan
Watch Main Kawad Lyani Se Video
इन शिव भजन को भी देखे –
- भोले बम बम भोले तेरी महिमा निराली शिव भजन
- दर्शन देदे महादेव भक्त आए तेरे द्वार महा शिवरात्रि भजन
- तुम उठकर सुबह सबेरे शिव मंदिर जाया करो
- शिव नाम की गंगा में गोते लगाए जा
- जन जन का कल्याण करे मेरे शंभू बाबा शिव भजन
- ॐ नमः शिवाय यही करू नित जाप ध्यान मैं
- भोला बाबा जब भी देता छप्पर फाड़ देता है
- भोले ओ भोले क्यू रूठा जग छुटा
- शुंभू ने रटले भोला शंकर ने रेतीले छोड़ दूजा पाठ दीना
- सदा शिव सर्व वर दाता दिगंबर हो तो ऐसा हो
- मस्तक पे चंद्रमा कंग धारे