
मैं तेरे दर पे आई माँ जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ दुनिया छोड़ के।।
सास कहे बहू कठिन चढाई,
मैं नंगे पैरों माँ जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ जयकारा बोल के।।
जेठानी खे वहां बह रही गंगा,
मैं गोता लगाके आई माँ जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ जयकारा बोल के।।
देवरानी कहे वहां गर्भ जून है,
मैंने गुफा में दर्शन पाए री जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ जयकारा बोल के।।
ननंद खे वहां ठण्ड बहुत है,
चढाते में पसीना आया री जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ जयकारा बोल के।।
देवर कहे वहां भीड़ बहुत है,
मैंने खुले दर्शन पाए री जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ जयकारा बोल के।।
बलम कहे गौरी क्या कुछ मांगा,
बिन मांगे सब कुछ पाया री जयकारा बोल के,
मैं तेरे दर पे आई माँ जयकारा बोल के।।
Main Tere Dar Pe Aai Maa Jaikara Bolke Lyrics
Watch navratri Bhajan Music Video
इन लेटेस्ट नवरात्री भजन को भी सुने –
- आज है जगराता नचो गावो भगतो आज है जगराता
- मेरे घर आओ मैया नवरत्रो मे
- प्रथम नवरात्रि पूजू शैलपुत्री माँ
- माता हो माता हम तेरा करे जगराता
- सब सुखियन की धानी सुनो मैया आदि भवानी
- सारे भगतो बजाओ ताली के नाच रही माँ काली
- कौन जगेगा पूरी रात माँ के जगराते में
- माता रानी ने पुकारा चलो सा रा रा रा
- माँ किसने तुझे सजाया किसने ये भवन महकाया
- नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया