मैं तो भोले बाबा का दिल से ग़ुलाम हो गया

मैं तो भोले बाबा का दिल से ग़ुलाम हो गया


Main To Bhole Baba Ka Dil Se Gulaam Ho Gaya

यक़ीन ना हो तो आजमाँ के देख लेना
चाहे दिल के टुकड़े करवाके देख लेना
हर एक टुकड़े पे तेरा नाम होगा
चाहे जो टुकड़ा उठाके देख लेना

तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम
तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम

मैं तो भोले बाबा का दिल से ग़ुलाम हो गया
मैं तो भोले बाबा का दिल से ग़ुलाम हो गया
इनकी कृपा से भक्तो दुनिया में नाम हो गया
में तो भोले बाबा कि दिल से ग़ुलाम हो गया
मैं तो भोले बाबा का दिल से ग़ुलाम हो गया

हा सच्चे सरकार है भोले, हा सच्चे सरकार है भोले
महाकाल सरकार है भोले, महाकाल सरकार है भोले
ख़ाली झोली भरते है सबपे कृपा वो करते है
ख़ाली झोली भरते है सबपे कृपा वो करते है
दिल से पुकारा जिसने पूरा उसका काम हो गया
में तो भोले बाबा का दिल से ग़ुलाम हो गया

ऐ मेरे महाकाल सारी दुनिया में बड़ा है मुक़ाम आपका
और सर के बल चलके आया है ग़ुलाम आपका
और हम सबपे कृपा करते हो भोले
इसीलिए दुनिया में सबसे बड़ा है नाम आपका

तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम
तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम

उज्जैन नगरीय प्यारी है,उज्जैन नगरीय प्यारी है
इस दुनिया से निराली है,इस दुनिया से निराली है
में भी दर पर आऊँगा अबके मेरी बारी है
में भी दर पर आऊँगा अबके मेरी बारी है
अब तो सफ़र का मेरे पूरा इंतज़ाम हो गया
में तो भोले बाबा का दिल से ग़ुलाम हो गया
मैं तो भोले बाबा का दिल से ग़ुलाम हो गया
दिल से ग़ुलाम हो गया
दिल से ग़ुलाम हो गया
दिल से ग़ुलाम हो गया

Watch Main To Bhole Baba Ka Dil Se Gulaam Ho Gaya Video

इन शिव शंकर भजन को भी देखे –

Leave a Comment