
मस्त मगन हो नाचे,
हमारो वीर हनुमाना।।
हाथों में करताल लिए है,
गावे राम के गाना,
हमारो वीर हनुमाना।।
लाल लंगोटा तन पे सिंदुर,
करे राम गुणगाना
हमारो वीर हनुमाना।।
पावों में वो घुघर बांधे,
नाच रो बलबाना,
हमारो बीर हनुमाना।।
कुंद कूंद के नाचे बीरा,
फूला नही समाना,
हमारो बीर हनुमाना ।।
राम राम गुण गावें राजेन्द्र,
दया दृष्टी बरसाना,
हमरो बीर हनुमाना।।
इन हनुमान भजन को भी देखे –
- वीणा नारद की बोले जय हनुमान
- मेरा सब कुछ है तू बजरंगी
- बजाये राम नाम की ताली
- श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो
- मैं तो आरती उतारूं रे अंजनी दुलारे की
- वीरों के वीर महावीर तू तेरा नाम ये प्यारा है
- पवनपुत्र बजरंगबली है नाम तुम्हारा
- ले खडताल जपे हनुमान जय सिया राम
- ओ पवन पुत्र हनुमान राम के परम भक्त कहलाए
- छोटो सो बंदर हद करिग्यो