मेरा बाबा मेरा मालिक ये हारे का सहारा है

मेरा बाबा मेरा मालिक ये हारे का सहारा है
जो आया दास कर के वो अब बाबा तुम्हारा है।।

मेरे ठाकुर के चरणों में जो भी अरदास लगाते है
दया उसपे ये कर देते श्रद्धा से मनाते है
मेरा तुमने सदा जीवन मेरे बाबा सवारा है
मेरा बाबा मेरा मालिक ये हारे का सहारा है।।

नही कोई अपना दुनियाँ में सभी मतलब के नाते है
जिसे अपना समझते है वो ही आँखे दिखाते है
है ऐसे नाते दारो से प्रभु नाता हमारा है
मेरा बाबा मेरा मालिक ये हारे का सहारा है

दयालु श्याम सा कोई ना देखा है जमाने में
कृपा करता ये भक्तो पर रहे ना कभी खजाने में
ये बिना बोले सभी जाने ये ही दिल ने पुकारा है
मेरा बाबा मेरा मालिक ये हारे का सहारा है।।

मेरी विनती है बस मोहन तेरा में प्यार पा जाऊँ
रहे जब तक मेरी साँसे तेरे गुणगान में जाऊँ
हरीश कहता तेरे दर से चले सबका गुजरा है
मेरा बाबा मेरा मालिक ये हारे का सहारा है।।

Leave a Comment