
मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर
Mera Shiv Bhole Bhandari Mujhe Dikhe Charo Aur Lyrics
सावन का महीना पवन करे शोर
मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर ॥
तेरे दर्शन को मैं तो चला हूँ
बन करके तेरा दीवाना,
बन करके तेरा दीवाना
भक्त ये तेरा सबसे अलग है
जाने है सारा ज़माना
जाने है सारा ज़माना
तुझ संग बाबा मेरे
जीवन की बंधी है डोर
मेरा शिव भोला भंडारी
मुझे दिखे चारों ओर ॥
सावन का महीना पवन करे शोर
मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर ॥
क्या माँगूं तुझसे ऐ मेरे भोले,
तूने ही सब कुछ दिया है
देखकर के अमृत दुनिया को तूने
ख़ुद विष का प्याला पिया है
ख़ुद विष का प्याला पिया है
भक्ति में तेरी नाचूं
जैसे वन में नाचे मोर ॥
मेरा शिव भोला भंडारी
मुझे दिखे चारों ओर ॥
सावन का महीना पवन करे शोर
मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर ॥
Mera Shiv Bhole Bhandari Mujhe Dikhe Charo Aur Lyrics
इन पॉपुलर शिव भजन को भी देखे –
- यह बात पर याद रखियो महाकाल महाकाल है
- सुंदर सजी है देखो महादेव की ये नगरी
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ
- काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल
- शिप्रा किनारे बैठे हुए हैं मोरे उज्जैन के महाराज
- महादेव भंडार भरेंगे शम्भू
- चल पड़े है हरिद्वार में भोले के भगत संसार में
- मैं भी शंकर हो गया मेरा दिल भी शंकर शंकर
- जय जय शिव शंकर नमः शिवाय
- जपले महाकाल का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम
- महादेव मिल जायेंगे
- मेरा शम्भू शंकर तू ही तू
- भोलेनाथ रख दे हाथ मेरे माथे पे ज़रा