मेरे कान्हा चले आना

तुम्हे हम याद करते है,
कही से भी चले आना,
श्याम ढलने लगी है मोहन,
झलक अपनी दिखा जाना,
झलक अपनी दिखा जाना।।

खुला है दर चले आना,
झुका है सर चले आना,
बिना सोचे बिना समझे,
मेरे रहबर चले आना,
मेरे कान्हा चले आना,
मेरे मोहन चले आना ।।

सेज तेरी सजायेंगे,
भोग तुझको लगाएंगे,
सफर में थक गए होंगे,
चरण तेरे दबाएंगे,
मेरे कान्हा चले आना।।

मोहब्बत भी तुम्ही से है,
इबादत भी तुम्ही से है,
भरोसा भी तुम्ही से है,
मेरे कान्हा चले आना।।

सुहानी रात का सदका,
तेरी हर बात का सदका ,
बसों हो तुम ही तुम जिसमे,
हर एक लम्हात का सदका,
भरोसा भी तुम्ही से है,
मेरे कान्हा चले आना।।

इन कृष्णा भजन को भी सुने –

राधे कृष्णा झूमते हो राधे कृष्णा झूमते

राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे

क्यों सजते हो कन्हैया तुम तेरा दीदार काफी है

तू कितना अच्च्छा है तू कितना प्यारा है

बड़ी मुश्किल से पाया है,
तुम्हे अब खो नहीं सकते,
तुम्हारे थे तुम्हारे है,
किसी के हो नहीं सकते,
किसी के हो नहीं सकते,
मेरे कान्हा चले आना।।

Leave a Comment