मेरे राधे तेरा मुस्कुराना दिल को भाए बड़ा सुहाना

YouTube Fallback Thumbnail

राधे राधे राधे राधे
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना दिल को भाए बड़ा सुहाना

Mere Radhe Tera Muskurana Dil Ko Bhaye Bada Suhana – Krishna Bhajan

मेरे राधे तेरा मुस्कुराना,
दिल को भाए बड़ा सुहाना
तेरी हँसी में बसती माया,
जो भी देखे, हो जाए दीवाना
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना ॥

बरसाने की गलियों में,
जब राधे करती चलना
चूड़ी छनके, पायल बोले,
साँसों में बस जाए सजना ॥

श्याम भी देखे पलट-पलट के,
मन में उठे तराना
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना ॥

मेरे राधे तेरा मुस्कुराना,
दिल को भाए बड़ा सुहाना ॥

माथे की बिंदिया चमके,
जैसे चाँद गगन में आए
तेरे मुख की छवि को देखे,
हर दिल भक्ति में डूब जाए ॥

तेरे नाम की जोत जले जब,
मिट जाए दुख-अफ़साना
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना ॥

राधे राधे जपें जो मन से,
सुख की धारा बहती जाए
प्रेम सुधा बरसती रहे और,
जीवन फूल सा खिलता जाए ॥

मेरे राधे तेरा मुस्कुराना,
जग को लगे बड़ा निराला
तेरी कृपा जो जिस पे हो जाए,
उसका जीवन हो जाए उजाला
मेरे राधे तेरा मुस्कुराना ॥

Mere Radhe Tera Muskurana Dil Ko Bhaye Bada Suhana – Krishna Bhajan

इन कृष्णा भजन को भी देखे –

Leave a Comment