मेरे राम लाला हर दिन तेरा ही नजारा है
Mere Ram lala Har Din Tera Hi Najara Hai Lyrics Hindi
तुलसी ने झूम के गाई कोई मस्त मगन चौपाई
पागल है ख़ुशी से नैना घर आये मेरे रघुराई
हो राम चंद्र जहा ठुमक चले
हर्षित है वो अंगनाई
क्या सुनना है क्या कहना है
घर आये रघुराई ॥
अब आठो पहर तेरे मंदिर में गुजारा है
नगरी है अयोध्या की सरयू का किनारा है
मेरे राम लाला हर दिन तेरा ही नजारा है ॥
नगरी है अयोध्या की सरयू का किनारा है
मेरे राम लाला हर दिन तेरा ही नजारा है ॥
सुखी नदी में जैसे मछली बहे
नाथ बिन तेरे हम ऐसे जीते रहे
आज बावरा तो होना बनता है प्रभु
बन गए है फूल सारे दर्द जो सहे
तेरी खड़ाऊ शीश पे लेकर
जोगी बने नाचे हम तू जो कहे
तू जितना भारत का था उतना ही हमारा है
नगरी है अयोध्या की सरयू का किनारा है
मेरे राम लाला हर दिन तेरा ही नजारा है ॥
नगरी है अयोध्या की सरयू का किनारा है
मेरे राम लाला हर दिन तेरा ही नजारा है ॥
सिंगर – विशाल मिश्रा जी
Mere Ram lala Har Din Tera Hi Najara Hai Video