मेरे श्याम ने खजाना खुशियों से भर दिया है

मेरे श्याम ने खजाना खुशियों से भर दिया है
दामन में ना समाये इतना मुझे दिया है
मेरे श्याम ने खजाना खुशियों से भर दिया है ।।

मैंने जो माँगा वो सब मिल गया उजड़ा चमन फिर खिल गया है
सुख में कटेगा जीवन तनमन निखार गया है
मेरे श्याम ने खजाना खुशियों से भर दिया है।।

सच्ची लगन से तू कर ध्यान ले
दिल की नजर से तू पाहचान ले
करते है पूरी चाहना जो भी उधर गया है
मेरे श्याम ने खजाना खुशियों से भर दिया है।।

फूटी हुए किश्मत को ये जोड़ते
जिनको ये पकडे नहीं छोड़ते
जिसने भी इनको ध्याया भाव सिंधु से तर गया है
मेरे श्याम ने खजाना खुशियों से भर दिया है।।

Leave a Comment