राम राम बोलो जय जय राम,
राम राम बोलो जय जय राम,
राम राम बोलो जय जय राम,
राम राम बोलो जय जय राम।।
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई,
बैठ गई, जी बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई।।
भजन में बैठूं तो बेटा बोले,
कुछ करती धरती नाये भजन में बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई ।।
राम राम बोलो जय जय राम,
राम राम बोलो जय जय राम ।।
भजन पे बैठूं तो बहुअड़ बोले,
बहुअड़ बोले, बहुअड़ बोले,
मेरे लाल खिलाती नाये भजन में बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई।।
राम राम बोलो जय जय राम,
राम राम बोलो जय जय राम।।
भजन में बैठूं तो बेटी बोले,
कुछ लेती देती नाये भजन में बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई।।
भजन में बैठूं तो पोता बोले,
दादी पैसे देती नाये भजन में बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई ।।
भजन में बैठूं तो राजा बोले,
मेरी सुनती एक भी नाये भजन में गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई ।।
Trending Bhajan
राम जन्मभूमि पर जाकर जीत के दीप जलाएंगे
भजन करूं तो प्रभु मेरे बोले,
चरणों में मेरे आजा, तू सफल हो जायेगी,
चरणों में मेरे आजा, तू सफल हो जायेगी,
बैठ गई जी बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई,
मेरी बंधी राम से डोर भजन में बैठ गई।।
राम राम बोलो जय जय राम,
राम राम बोलो जय जय राम।।
राम भजन देखे –
हम राम के दीवाने सही बात कहेगे