
मेरी मात चली आओ भक्तों ने पुकारा है,
मेरी मात चली आओ भक्तों ने पुकारा है,
भक्तों ने पुकारा है हमे तेरा सहारा है।।
मझधार पड़ी नैया ये डगमग डोला खाये,
मिल जाओ हमे आ कर हम भव तर जाए,
हम लाख अनाथों का एक तू हे सहारा है,
मेरी मात चली आओ भक्तों ने पुकारा है
मेरी मात चली आओ भक्तों ने पुकारा है।।
चारों तरफ को छाया माँ घनघोर अँधेरा है,
जब जाए कहाँ बोलो तूफा ने घेरा है,
हम दीन अनाथों का एक तू हे सहारा है,
मेरी मात चली आओ भक्तों ने पुकारा है
मेरी मात चली आओ भक्तों ने पुकारा है।।
मैया तेरे चरणों की बस धूल जो मिल जाए,
भकटे हुए राही को बस मंजिल मिल जाए,
किस्मत ही चमक जाए जैसे तारा चमकता है,
मेरी मात चली आओ भक्तों ने पुकारा है
मेरी मात चली आओ भक्तों ने पुकारा है।।
Meri Maat Chali Aao Bhkato Ne Pukara Hai Lyrics
इन लेटेस्ट नवरात्री भजन को भी सुने –
- मेरे साथ मेरी माई है ना
- माता रानी ने पुकारा चलो सा रा रा रा
- हे देवी मैया धीर धरैया
- मेरे घर आओ मैया नवरत्रो मे
- प्रथम नवरात्रि पूजू शैलपुत्री माँ
- माता हो माता हम तेरा करे जगराता
- सब सुखियन की धानी सुनो मैया आदि भवानी
- सारे भगतो बजाओ ताली के नाच रही माँ काली
- कौन जगेगा पूरी रात माँ के जगराते में
- माता रानी ने पुकारा चलो सा रा रा रा
- माँ किसने तुझे सजाया किसने ये भवन महकाया
- नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया