
मिलता है सच्चा सुख केवल,
माँ शारदा तेरे चरणों में,
करे विनती यही हर सांस मेरी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।
चाहे बंद हर द्वार मिले,
चाहे दुश्मन ये संसार बने,
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।
चाहे दुःख ज्वाला में जलना हो,
चाहे काटो पे मुझे चलना हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।
मिलता है सच्चा सुख केवल,
माँ शारदा तेरे चरणों में,
करे विनती यही हर सांस मेरी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।
शारदे माँ शारदे माँ शारदे माँ
चाहे साथ न दे कोई मेरा तो,
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो,
मेरे मुख में नाम ये तेरा हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।
मिलता है सच्चा सुख केवल,
माँ शारदा तेरे चरणों में,
करे विनती यही हर सांस मेरी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।
शारदे माँ शारदे माँ शारदे माँ
चाहे सुबह हो या शाम रहे,
सदा गुंजित माँ तेरा नाम रहे,
तेरी भक्ति का वरदान मिले,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता है सच्चा सुख केवल,
माँ शारदा तेरे चरणों में।।
मिलता है सच्चा सुख केवल,
माँ शारदा तेरे चरणों में,
करे विनती यही हर सांस मेरी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।
शारदे माँ शारदे माँ शारदे माँ