मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन

YouTube Fallback Thumbnail

मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन

Mohe Lagi Re Lagan Mahakal Ki Lagan

मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन
तुम्हारे नाम से किस्मत मेरी सजा लू मैं
तुम्हारे चरणों को ही अपना घर बना लू मैं
मुझे कर गई मगन महाकाल की लगन

मेरी लगन सहारा बन मुझे संभालेगी
मेरी बलाए मेरे दुख लगन ही टालेगी
मेरी लगन मेरी भक्ति का ये सिला देगी
मेरे महाकाल से मुझको भी ये मिला देगी
दे गई दीवानापन महाकाल की लगन

आता हूं दर तेरे पल भर के लिए
थोड़ा अपने लिए थोड़ा घर के लिए
अपनी किस्मत पर तेरी नजर के लिए
सामने तेरे दुनिया को भूल जाऊ में
तेरा हो जाता हु उम्र भर के लिए
बदल गई ये जीवन महाकाल की लगन

मैं धूल बनके तेरी राह में बिखर जाऊं
मैं फूल बनके तेरी राह में बिखर जाऊं
रहू मैं पास तेरे भक्ति ऐसी कर जाऊं
तेरे चरणों से लगके भोले मैं भी तर जाऊं
भक्तिमय करे है मन महाकाल की लगन

Watch Mohe Lagi Re Lagan Mahakal Ki Lagan Video

इन शिव शंकर भजन को भी देखे –

Leave a Comment