न कृष्ण हमें जाने चाहे न पहचाने

न कृष्ण हमें जाने, चाहे न पहचाने,
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा साथी मिल गया,
न कृष्ण हमें जाने, चाहे न पहचाने,
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा साथी मिल गया।।

ये गोकुल भी चुप है, यमुना भी चुप है,
खामोशी सुनाने लगी, कृष्ण पास आजा,
ये गोकुल भी चुप है, यमुना भी चुप है,
खामोशी सुनाने लगी, कृष्ण पास आजा,
नज़र लग गई मेरी, कृष्ण में सदा,
न कृष्ण हमें जाने, चाहे न पहचाने,
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा साथी मिल गया।।

भक्ति के मोड़ पे हम, मिले सबको छोड़ के हम,
में प्यासा तेरे दर्शन का, तृषा तु छिपा
भक्ति के मोड़ पे हम, मिले सबको छोड़ के हम,
में प्यासा तेरे दर्शन का, तृषा तु छिपा
तेरी धड़कनें मुझमें, कैसी ये क्रिपा,
न कृष्ण हमें जाने, चाहे न पहचाने,
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा साथी मिल गया,
न कृष्ण हमें जाने, चाहे न पहचाने,
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा साथी मिल गया।।

Na Krishna Hume Jaane Chaahe Na Pahchane
Magar Lagta Hai Kuchh Aisa Mera Sathi Mil Gaya
Na Krishna Hume Jaane Chaahe Na Pahchane
Magar Lagta Hai Kuchh Aisa Mera Sathi Mil Gaya

इन कृष्णा भजन को भी देखे –

Leave a Comment