
नाम लो शंकर का हर दम
Naam Lo Shankar Ka Har Dam
जल की धरा बहती जाए
हम सब कावड़ लेकर आये
सावन की फुहारे पड़ती जय
शिव का नाम ही जपते जाए ॥
बोलो बम बम बम बम बम
नाम लो शंकर का हर दम
बाजे डमरू डम डम
सत्य है शिव और शिव ही धर्म ॥
बखान तेरा मैं क्या गाउन
तुझसे ही सारी सृष्टि है
संगीत की धरा शंकर
सुर ताल हमारा शंकर
हमारा नाथ शंकर
नाचू तेरी धूम पे हम ॥
बोलो बम बम बम बम बम
नाम लो शंकर का हर दम
बाजे डमरू डम डम
सत्य है शिव और शिव ही धर्म ॥
धुन में तेरी चलता जाऊं
तेरे नाम से मिलती शक्ति है
निर्मल जल धरा लेकर
तेरे द्वार पे आये हैं शंकर
स्वीकार करो अब अर्पण
हरलो मेरे सारे संकट ॥
बोलो बम बम बम बम बम
नाम लो शंकर का हर दम
बाजे डमरू डम डम
सत्य है शिव और शिव ही धर्म ॥
सिंगर – गजेंद्र निखार और रविंद्र जी
Naam Lo Shankar Ka Har Dam – Shiv Bhajan Lyrics – Kawad special Bhajan
इन पॉपुलर शिव भजन को भी देखे –
- यह बात पर याद रखियो महाकाल महाकाल है
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ
- काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल
- शिप्रा किनारे बैठे हुए हैं मोरे उज्जैन के महाराज
- महादेव भंडार भरेंगे शम्भू
- चल पड़े है हरिद्वार में भोले के भगत संसार में
- मैं भी शंकर हो गया मेरा दिल भी शंकर शंकर
- जय जय शिव शंकर नमः शिवाय
- जपले महाकाल का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम
- महादेव मिल जायेंगे
- मेरा शम्भू शंकर तू ही तू
- मेरा शिव भोला भंडारी मुझे दिखे चारों ओर
- सुंदर सजी है देखो महादेव की ये नगरी
- भोलेनाथ रख दे हाथ मेरे माथे पे ज़रा