
नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग में
Naye Saal Ka Karo Swagat – Happy New Year Song
नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग में
झूमो नाचो ख़ुशी मनाओ सांवरिया के संग में,
जय श्री राधे श्याम जय श्री राधे श्याम।।
काहे की चिंता करनी अब कोरोना के डर से
सब को खुशिया मिल जायेगी ठाकुर जी के दर से
दो हजार इकीस मनाओ सांवरिया के संग में
नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग में।।
किसमत वाले है वो जिनको सांवरिया का साथ मिला
वृंदावन को खूब सजाओ गिरधारी सा यार मिला,
माखन मिश्री भोग लगाओ सांवरिया के संग में
नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग में।।
नए साल में वृन्दावन का देखो अजब नजारा
राधे राधे गूंजे ब्रिज में दर्शन प्यारा प्यारा
नागर मंगल गीत सुनाओ सांवरिया के संग में,
नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग में।।
इन हैप्पी न्यू ईयर भजन भजन को भी देखे –
- कान्हा हैप्पी न्यू ईयर
- नये साल की सबसे पहले तुम्हे बधाई देकर कान्हा हैप्पी न्यू ईयर
- हमे खाटू नगरिया है जाना नया साल वही है मनाना
- नये साल की बधाई देने खाटू जायेंगे
- श्याम के दर हम जायेगे नया साल मनायेगे
- नया साल मुबारक हो सबको ऐ मेरे भारत वासियो
- न्यू ईयर मानाने चल खाटू धाम
- आजा हनुमान आजा हैप्पी न्यू ईयर मनावंगे
- खाटूवाले हम दीवाने आये हैं
- बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर
- आओ सभी मिल कर मनाये हप्पी न्यू इयर