नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग में

YouTube Fallback Thumbnail

नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग में

Naye Saal Ka Karo Swagat – Happy New Year Song

नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग में
झूमो नाचो ख़ुशी मनाओ सांवरिया के संग में,
जय श्री राधे श्याम जय श्री राधे श्याम।।

काहे की चिंता करनी अब कोरोना के डर से
सब को खुशिया मिल जायेगी ठाकुर जी के दर से
दो हजार इकीस मनाओ सांवरिया के संग में
नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग में।।

किसमत वाले है वो जिनको सांवरिया का साथ मिला
वृंदावन को खूब सजाओ गिरधारी सा यार मिला,
माखन मिश्री भोग लगाओ सांवरिया के संग में
नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग में।।

नए साल में वृन्दावन का देखो अजब नजारा
राधे राधे गूंजे ब्रिज में दर्शन प्यारा प्यारा
नागर मंगल गीत सुनाओ सांवरिया के संग में,
नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग में।।

इन हैप्पी न्यू ईयर भजन भजन को भी देखे –

Leave a Comment