नये साल की बधाई देने खाटू जायेंगे

YouTube Fallback Thumbnail

नये साल की बधाई देने खाटू जायेंगे

Happy New Year Song 2026 – Khatu Shyam Bhajan 2026

नये साल की बधाई देने खाटू जायेंगे
श्याम संवारे के संग 31 मनायेगे
2025 को मिल के हम विदा करायेगे
दर्शन कर बाबा के 2026 में जाएगे
करलो वेलकम 2026।।

बाबा की किरपा से परिवार हमारा चलता है,
दया से खाटू वाली की परिवार हमारा चलता है
नए साल पे श्याम को छप्पन भोग लगाये गे
श्याम संवारे के संग 31 मनायेगे
2025 को मिल के हम विदा करायेगे।।

चाहे पकड़ो ट्रेन साथियों चाहे पकड़ो फ्लाइट तुम
आ जाना श्री श्याम के दर पे 31की नाईट तुम
खाटू वाले के संग मिल के मौज उडाये गे
हम दर्शन कर बाबा के 21 में जायेगे।।

श्याम दीवाना जो भी होगा आएगा हर हाल में
दर्शन करेगे पेहले फिर जायेगे अगले साल में
फिर तो पुरे साल ही बाबा हमे बुलायेगे
श्याम संवारे के संग 31 मनायेगे
2025 को मिल के हम विदा करायेगे।।

Leave a Comment