
Khatu Shyam Happy New Year Bhajan Lyrics:
ना शिमला ना गोवा ना ऊटी जाएंगे
हम तो नया साल श्याम के संग मनाएंगे
श्याम के संग मनाएंगे
सांवरे तुझे रिझाएंगे
हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर
ओ बाबा हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर।।
नए साल की पहली बधाई
श्याम धनी को देंगे हम
बैठ के गोदी श्याम धनी की
सौ दुआएं लेंगे हम
कृपा श्याम की पाकर
जय जयकार बुलायेंगे
हम तो नया साल श्याम के संग मनाएंगे
श्याम के संग मनाएंगे
सांवरे तुझे रिझाएंगे।।
बीते साल का सारा हाल
सांवरिया को सुनेंगे
क्या खोया क्या पाया यारों
हर एक बात बताएंगे
महिमा श्याम धनी की शोर मचा के जाएंगे
हम तो नया साल श्याम के संग मनाएंगे
श्याम के संग मनाएंगे
सांवरे तुझे रिझाएंगे
हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर
ओ बाबा हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर।।
Trending Bhajan
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा
नई नई खुशियां देंगे बाबा
हमको नए साल में
फंसने ना वो देंगे हमको
दुखों के जंजाल में
शोभित संग गा गाकर महिमा धूम मचाएंगे
हम तो नया साल श्याम के संग मनाएंगे
श्याम के संग मनाएंगे
सांवरे तुझे रिझाएंगे
हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर
ओ बाबा हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर।।
Happy New Year 2026