जयकारा शेरांवाली जी दा बोल सच्चे दरबार की जय,
पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना,
पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना,
घर आना मेरे घर आना घर आना, मेरे घर आना,
ओ पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना।।
आज सारी रात तेरी जोत है जगानी,
आज सारी रात तेरी जोत है जगानी,
मेरे घर आओगी माँ होती मेहरबानी,
ओ पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना।।
मेरी सच मानों मैं तो झूठ नहीं कहती,
मेरी सच मानों मैं तो झूठ नहीं कहती,
हरदम माँ मैं तेरी भक्ति में रहती,
ओ पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना।।
मुझे है यकीन माँ टालेगी ना बात को,
मुझे है यकीन माँ टालेगी ना बात को,
शेर पे सवार होके माँ आएगी रात को,
ओ पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना।।
सारे बोलो, जय माता दी ऊँची बोलो, जय माता दी,
मेन्नु नई सुनिया, जय माता दी माँ कष्ट निवारे, जय माता दी,
माँ पार उतारे, जय माता दी माँ बाण गंगा, जय माता दी,
माँ पाणी ठंडा, जय माता दी मैं भी बोलूं, जय माता दी,
तुम भी बोलो, जय माता दी हम सारे बोले, जय माता दी,
बोलो जयकारे, जय माता दी भई लगते प्यारे, जय माता दी,
ओ जय जयकारे, जय माता दी।।
ओ पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना,
पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना,
घर आना, मेरे घर आना घर आना, मेरे घर आना,
ओ पहन के चोला लाल मैया जी मेरे घर आना।।