
कृष्णा भगवान के पुराने भजन मन की शांति और आत्मिक उन्नति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। कृष्णा भजन गाने से मन की अशांति दूर होती है और आत्मा को शांति मिलती है। क्योकि जब हम भजन गाते है या सुनते है तो हमारा पूरा ध्यान चिंता या फालतू की बातो से ध्यान हटकर सिर्फ भगवन पर रहता है भजन गाने या सुनने से मन की शुद्धि होती है और व्यक्ति का मन शुद्ध हो जाता है। मन का भटकाव खत्म होता है और ध्यान एकाग्र चित होता है ।
पुराने कृष्णा के भजन (Puraane Krishna Bhajan Lyrics ) गाने से मन को शांति मिलती है और हमे अच्छी अच्छी चीजे ध्यान में आती है और नई तरह की ऊर्जा मिलती है । पुराने कृष्णा भजन के लिरिक्स में बहुत ही बढ़िया कृष्णा जी की छवि और और उनके नटखट छवि कर वर्णन करते है जो आपको कही नहीं मिलेगा । इन कृष्णा भजन को सुनाने से व्यक्ति का मन शांत होता है।
पुराने कृष्णा भजन सुनाने से व्यक्ति के मन में आनंद का भाव उत्पन्न होता है जो उसे जीवन में नया और कुछ अच्छा करने की ताकत देता है जो असंभव लगता है वो संभव हो जाता है । इन भजनो से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और वह अपने जीवन को सही दिशा और नई ऊर्जा से अपना काम कर सकता है।
50+ पुराने कृष्णा भजन लिरिक्स | Purane krishna Bhajan Lyrics
- मुरली वाले ने घेर लयी अकेली पनिया गयी
- जिस पे तेरी नज़र हो उसको फिर क्या फिकर हो
- हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना लागी लगन मत तोडना
- कन्हियाँ तो प्रेम का भूखा है जो प्रेमी है ये उसका है
- मेरे माझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ
- मन मोहन मूरत तेरी प्रभु मिल जाओगे आप कहीं ना कहीं
- बोलो रे हरि बोलो रे कृष्णा बोलो बोलो
- मै तो तुम संग नैन मिला के हार गई सांवरिया
- आओ मन मोहना आओ नंद नंदना गोपियों के प्राण धन राधा जू के रमना
- कृष्ण जिनका नाम है गोकुल जिनका धाम है ऐसे श्री भगवान को बारंबार प्रणाम है
- ज़रा इतना बता दे कहना तेरा रंग काला क्यों
- प्यारा ओ प्यारा जग में एक तू ही है सब कुछ हमारा
- कान्हा मधुबन में तुम आया न करो जदु भारी बंसुरी बजाया ना करो
- सुबह शाम भजले तू बंदे राधे गोविंदा
- ओ मुरलिया वाले रे सांवरिया प्यारे रे
- कृष्णा नाम सुख देने वाला है जल बिन नैय्या खेने वाला है
- जहां विराजे राधा रानी अलबेली सरकार कन्हैया ले चल परली पार
- कन्हिया कन्हिया पुकारा करेंगे लताओं में बृज की गुज़ारा करेंगे
- सांवरिया थारा नाम हज़ार कैसे लिखूं कुंकु पतरी
- तुम बिन कौन बिगड़े प्रभुजी तुम बिन कौन बनाये
- सुनी है गोकुल नगरिया आजा आजा सावरिया
- जमुना तट पे कान्हा ने बंसुरी बजायी है
- नटखट नटखट नंद किशोर माखन खगायो माखन चोर
- मीरा दीवानी हो गई मीरा मस्तानी हो गई
- लेते जाना रे हरी का नाम थोड़ा थोड़ा
- मारे मत मइया वचन भरवायले
- वृन्दावन में श्री चरणन में हमको रहना है
- श्री कृष्ण तेरी दया चाहता हूं
- सखी री बांके बिहारी से हमारी लड़ गयी अंखियाँ
- आरती प्रीतम प्यारी की बनवारी नथवारी की
- तेरे बिना दिलदार हाय मेरा दिल नहीं लगता
- मैं तो अपने मोहन की प्यारी साजन मेरो गिरधारी
- कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला
- मुरली बजाने वाले गिरिवर उठाने वाले
- नैनन की तपन बुझाओ श्याम आओ श्याम
- मीरा महलों की रानी दीवानी हो गयी
- वृन्दावन के बांके बिहारी हमसे पर्दा करो ना मुरारी
- कन्हिया तुम्हि एक नजर देखना है
- बंसी बरसाने से लाये दूंगी सीख ले बजायेबो
- तोहे चंद्रा खिलोना लाए दूँगी कान्हा काजर लगवाले
- मैं बरसाने की छोरी ना कर मोसे बरजोरी
- अब मैने सोप दी जीवन डोर तेरे हाथों में मुरलिया वाले
- मुझे वृन्दावन बसाया ये कृपा नहीं तो क्या है
- मेरा मन पंछी ये बोले उड़ वृन्दावन जाऊँ
- तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ
- दिल कडया पता वी लगया श्याम दिया चोर अखिया
- मेरा कान्हा बड़ा अलबेला मेरी मटकी को मार गयो डेला
- मेरो कान्हा गुलाब को फूल किशोरी मेरी कुसुम कली
- तर जाऊं मैं तो कहत कहत नंदलाला
- मेरो छोटो सो बिहारी बडो प्यारो लागे
- जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा
- लागे वृंदावन निको रे
- वादा करके मोहन नहीं आया