
प्यार में कान्हा जी की खोके, मैं दीवानी सी हो गयी
दिल में अपनी भक्ति जगाके, मैं बेगानी सी होगयी।।
गुन गुन करती मैं फिरती हूँ, वृन्दावन की गलियों में
मीरा जैसी प्रेम में डूबी , मैं दीवानी सी हो गयी
प्यार में कान्हा जी की खोके, मैं दीवानी सी हो गयी।।
प्यार में कान्हा जी की खोके, मैं दीवानी सी हो गयी
दिल में अपनी भक्ति जगाके, मैं बेगानी सी होगयी।।
तोड़ के रिश्ते नाते अपना, कान्हा तेरे दर आयी
राधा जैसी प्रेम में डूबी, मैं दीवानी सी हो गयी
प्यार में कान्हा जी की खोके, मैं दीवानी सी हो गयी।।
प्यार में कान्हा जी की खोके, मैं दीवानी सी हो गयी
दिल में अपनी भक्ति जगाके, मैं बेगानी सी होगयी।।